Dhanbad News: हाइवा के धक्के से सब्जी विक्रेता की मौत, छह लाख मुआवजे पर बनी सहमति

Dhanbad News: साइकिल से सब्जी बेचने निरसा बाजार आ रहा था सत्तार अंसारी

By OM PRAKASH RAWANI | May 31, 2025 12:59 AM

Dhanbad News: निरसा-जामताड़ा रोड पर एमपीएल के मेन गेट के पास शुक्रवार की सुबह कोयला लदा हाइवा (जेएच 10 एटी 0669) की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता सत्तार अंसारी (60) की मौत हो गयी. वह जामताड़ा जिले के बीरग्राम, श्यामपुर का रहने वाला था और अपने गांव से सब्जी लेकर निरसा बाजार बेचने आ रहा था. इसी दौरान हाइवा की चपेट में आने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया. एसएनएमएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गयी.

जामताड़ा व निरसा विधायक ने प्रबंधन से की वार्ता

सूचना मिलने पर काफी संख्या में बीरग्राम के लोग एमपीएल ओपी पहुंचे. मंत्री सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी एवं निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने मृतक के परिजन मुआवजा देने को लेकर प्रबंधन से वार्ता की. एमपीएल ओपी में झामुमो नेता तपन तिवारी, मुखिया कन्हाई दास, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सन्नी सोरेन, कांग्रेस नेता श्यामल भंडारी के अलावा मृतक के पुत्र इरफान अंसारी, जलाल अंसारी, फारुख अंसारी, सनाउल अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, अकबर अंसारी, अजमल अंसारी के साथ ओपी प्रभारी सुमन कुमारी की उपस्थिति में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के इंद्रजीत सिंह, बाबन चटर्जी भी मौजूद थे. वार्ता में मृतक के आश्रित को छह लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी. तत्काल दाह संस्कार के लिए 20 हजार रुपये नकद दिया गया. शेष पांच लाख 80 हजार का चेक एक-दो दिनों के अंदर देने की बात कही गयी. इसके बाद मामला शांत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है