Dhanbad News : ओवरटेक के चक्कर में वैन ने ट्रैक्टर को मारा धक्का, चालक घायल, डाभ लुटा

Dhanbad News : ओवरटेक के चक्कर में वैन ने ट्रैक्टर को मारा धक्का, चालक घायल, डाभ लुटा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 13, 2025 7:01 PM

Dhanbad News :गोविंदपुर थाना अंतर्गत जीटी रोड दिल्ली लेन गहिरा के समीप शनिवार की तड़के गोविंदपुर की और जा रहे बालू लदा ट्रैक्टर संख्या जे एच10बी डब्ल्यू 8255 को मालवाहक वैन संख्या डब्लूबी19एम 0649 ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया. इस दौरान ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें ट्रैक्टर चालक विष्णु बाउरी घायल हो गया. दुर्घटना के बाद मालवाहक वैन चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. मालवाहक वैन में लदी नारियल को लोगों ने लूटना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही गोविंदपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची और कच्चा नारियल लूट रहे लोगों को खदेड़ा. दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया. ट्रैक्टर चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. दोनों वाहन निरसा से गोविंदपुर की जा रहे थे. ओवरटेक के दौरान दुर्घटना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है