Dhanbad News: आइडी बंद होने से नाराज ऊर्जा मित्रों ने किया हंगामा

हीरापुर सब डिवीजन में ऊर्जा मित्रों ने उस वक्त हो-हल्ला करना शुरू कर दिया, जब उनके आइडी को खोलने के लिए एक कंप्यूटर ऑपरेटर की ओर से राशि मांगी गयी.

By ASHOK KUMAR | June 24, 2025 1:51 AM

धनबाद.

हीरापुर सब डिवीजन में ऊर्जा मित्रों ने उस वक्त हो-हल्ला करना शुरू कर दिया, जब उनके आइडी को खोलने के लिए एक कंप्यूटर ऑपरेटर की ओर से राशि मांगी गयी. इससे गुस्साये ऊर्जा मित्र कार्यालय के बाहर जुट गये और ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. बाद में झारखंड राज्य ऊर्जा मित्र संघ के लेटर हेड पर ऊर्जा मित्रों ने मामले की लिखित शिकायत कार्यपालक अभियंता से की है.

क्या है मामला

ज्ञात हो कि कई ऊर्जा मित्रों की आइडी 21 जून को बंद कर दी गयी थी. ऊर्जा मित्र आइडी खुलवाने के लिए हीरापुर कार्यालय पहुंचे थे. उनका आरोप है कि हीरापुर सब डिवीजन के कंप्यूटर ऑपरेटर से आइडी खुलवाने के लिए सिस्टम में आने की बात कही. इसपर उसने राशि देने का इशारा किया. इसके बाद ऊर्जा मित्रों ने इसका विरोध करते हुए हो-हंगामा करना शुरू कर दिया. बाद में सभी ने लिखित शिकायत पर हस्ताक्षर कर मामले को कार्यपालक अभियंता के समक्ष रखा.

ऊर्जा मित्रों ने आइडी बंद करने का किया विरोध

बिलिंग आइडी बंद होने के विरोध में सोमवार को झारखंड राज्य ऊर्जा मित्र संघ के प्रतिनिधि हीरापुर विद्युत प्रमंडल कार्यालय पहुंचे थे. ऊर्जा मित्रों ने 21 जून से एजेंसी द्वारा आइडी बंद कर देने का विरोध किया. कहा कि हीरापुर, नया बाजार, करकेंद, झरिया, डिगवाडीह, मुकुंदा समेत अन्य जगहों के ऊर्जा मित्रों की आइडी एजेंसी की ओर से 21 जून से बंद कर दी गयी है. इसकी जानकारी जीएम को दी गयी थी. आश्वासन मिला था कि सभी की आइडी खुलवा दी जायेगी, लेकिन आज तक आइडी नहीं खुली. आइडी नहीं खुलने से बिलिंग का काम प्रभावित होगा. इधर धनबाद में विवाद के बाद मुकुंदा के 16 में से 10 आइडी को चालू कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है