Dhanbad News: डीवीसी मुख्यालय में यूनियनों का प्रदर्शन

Dhanbad News: डीवीसी मुख्यालय कोलकाता में डीवीसी संयुक्त मोर्चा ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

By OM PRAKASH RAWANI | April 11, 2025 12:36 AM

प्रदर्शन में शामिल यूनियनों के सदस्य. Dhanbad News: डीवीसी मुख्यालय कोलकाता में डीवीसी संयुक्त मोर्चा (डीवीसी श्रमिक यूनियन, डीवीसी पेंशनर्स फेडरेशन, डीवीसी स्टाफ एसोसिएशन, डीवीसी कान्ट्रेक्टर यूनियन, डीवीसी अप्रेंटिस एसोसिएशन) ने गुरुवार को संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया. डीवीसी के विघटन, एनपीएस से ओपीएस, डीवीसी के मेडिकल सिस्टम को थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को देने के विरोध, डीवीसी कान्ट्रेक्टर वर्कर्स और डीवीसी अप्रेंटिसों को स्थायी नौकरी, डीवीसी पेंशनरों के आवास के किराया में भारी बढ़ोतरी के विरोध में नारेबाजी की गयी. बाद में प्रतिनिधिमंडल डीवीसी के सदस्य सचिव से मिले. उन्होंने मांगों पर पहल करने का आश्वासन दिया है. प्रदर्शन में पीसी सरकार, जीवन आइच, सपन, अभिजीत राय, अशोक घोष, शांतनु चंद्रा, अचिंत्य दास, सोमेन विश्वास आदि शामिल थे. Dhanbad News: डीवीसी मुख्यालय कोलकाता में डीवीसी संयुक्त मोर्चा ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है