Dhanbad News: सिंदरी में ठनका गिरने से दो युवकों की मौत
Dhanbad News: सिंदरी में ठनका गिरने से दो युवकों की मौत
Dhanbad News: ठनका गिरने से गुरुवार शाम को सिंदरी के दो युवकों की मौत हो गयी. मृतक उत्तम उर्फ झंटू मल्लिक (26) व रोहित महतो (18) मनोहरटांड़ मल्लिक टोला के निवासी थे. इधर, घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गयी.
बारिश से बचने हनुमान मंदिर में छिपे थे, आ गये चपेट में
बताया जाता है कि मल्लिक टोला के रंजीत मल्लिक के पुत्र उत्तम व लगन महतो के पुत्र रोहित दोनों घर से बाहर थे. अचानक शाम साढ़े चार बजे के समय गर्जन के साथ बारिश होने लगी. बारिश में भीगने से बचने के लिए दोनों नवनिर्मित हनुमान मंदिर में आकर रुके. उसी दौरान अचानक मंदिर के बगल में पेड़ पर ठनका गिरा, जिससे मंदिर की दीवार भी टूट गयी. साथ ही साथ दोनों युवक भी झुलस बुरी तरह गये. आनन-फानन में दोनों को स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां से उन्हें एसएनएमएमसीएच धनबाद के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया. ठनका से पेड़ भी झुलस गया है और मंदिर भी क्षतिग्रस्त हुआ है. सूचना पाकर सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार घटनास्थल पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली. समाचार लिखे जाने तक दोनों शव एसएनएमएमसीएच में पड़े हुए हैं. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शवों को गांव लाया जायेगा. घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. दोनों ही मृतकों के पिता दिहाड़ी मजदूर हैं. रंजती मल्लिक विवाहित था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
