Dhanbad News: 28 किलो गांजा के साथ पकड़ाये दो युवक जेल भेजे गये

भुवनेश्वर धनबाद स्पेशल ट्रेन से बैग में गांजा लेकर आते दो लोगों को धनबाद पुलिस, आरपीएफ व जीआरपी के सहयोग से शनिवार को पकड़ा गया था. एक-एक किलाे के पैकेट में पैक यह गांजा वाराणसी में खपाया जाना था.

By ASHOK KUMAR | June 23, 2025 12:47 AM

धनबाद.

भुवनेश्वर धनबाद स्पेशल ट्रेन से बैग में गांजा लेकर आते दो लोगों को धनबाद पुलिस, आरपीएफ व जीआरपी के सहयोग से शनिवार को पकड़ा गया था. इनमें बिहार के नालंदा जिला के थाना सारे, ग्राम ओंदा निवासी सावन कुमार और शंभु पासवान को गिरफ्तार कर पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. यह जानकारी रविवार को सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने दी. इस दौरान धनबाद थाना प्रभारी आरएन ठाकुर, एसआइ सुजीत सिंह, आरपीएफ के एसआइ अभाष चंद्र व कुंदन कुमार मौजूद थे.

ओडिसा के अंकुल से ला रहे थे गांजा

सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा की बड़ी खेप धनबाद आ रही है. उसके बाद एक टीम का गठन किया गया. टीम ने धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर शुलभ शौचालय के पास दो संदिग्धों को पकड़ा गया. तलाशी में सावन कुमार की सफारी ट्रॉली में एक-एक किलो ग्राम का रैप किये हुए 13 पैकेट तथा शंभु पासवान की सफारी ट्रॉली में एक-एक किलो के 15 पैकेट गांजा बरामद हुए. पूछताछ में बताया कि गांजा ओडिसा के अंकुल से लाया जा रहा था. इसे ट्रेन से वाराणसी ले जाना है. 28 किलो गांजा का मूल्य लगभग 4.20 लाख रुपये है.

तीन अन्य लोगों के नाम सामने आये

सिटी एसपी ने बताया कि पूछताछ में तीन लोगों के नाम सामने आया हैं. इनमें अंकुल से माल देने वाले और वाराणसी में माल लेने वाले के अलावा एक अन्य व्यक्ति है. सत्यापन के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है