Dhanbad News: प्रिंस के गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए दुर्गापुर में छापा, दो गिरफ्तार

Dhanbad News: जीटी रोड के एक थाना में पुलिस की टीम सभी से कर रही है पूछताछ

By OM PRAKASH RAWANI | April 19, 2025 12:30 AM

Dhanbad News: जीटी रोड के एक थाना में पुलिस की टीम सभी से कर रही है पूछताछ

Dhanbad News:वासेपुर का फरार गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों पर नकेल कसने के लिए धनबाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. गुरुवार की रात पुलिस ने वासेपुर और पांडरपाला से तीन गुर्गों को उठाया है. जबकि शुक्रवार को केंदुआ और महुदा से तीन लोगों को पुलिस ने उठाया है. सभी को जीटी रोड के एक थाना में रख कर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक है कि ये सभी गुर्गे प्रिंस खान के लिए काम करते हैं. जबकि बंटी खान और अफजल से रिमांड में पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लगातार काम कर रही है और उम्मीद है कि जल्द एक बड़ा गैंग का उद्भेदन होगा. पुलिस ने गुड्डू उर्फ नौशाद तथा समीर को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों अपराधियों को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर ले गयी. वहां भी छापामारी की.

बंगाल के कई अपराधी भी संपर्क में

सूत्रों के अनुसार पुलिस को शक है कि पश्चिम बंगाल के कुछ अपराधी भी प्रिंस खान गैंग के लिए काम कर रहे हैं. खासकर दुर्गापुर लोकेशन मिला है. हालांकि, शुक्रवार को छापामारी के दौरान दुर्गापुर में कोई अपराधी नहीं मिला. सभी फरार हो गये. कुछ के मोबाइल लोकेशन भी ट्रैक किया जा रहा है.

किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं अपराधी

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रिमांड पर लेने के बाद पुलिस को पूछताछ में, जो जानकारी मिली है उसके अनुसार ये लोग किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसमें कई लोगों का नाम सामने आया है. कुछ तो पकड़े गये हैं, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. लेकिन रिमांड पर लेने के बाद कई अपराधी अंडरग्राउंड हो गये हैं या धनबाद छोड़ दिया है. लेकिन, पुलिस उन सभी का पता लगाने के लिए टेक्निकल सेल की मदद ले रही है.

आर्म्स सप्लाई व पैसे ट्रांसफर करनेवाले को ढूंढ रही है पुलिस

पुलिस ने बताया कि प्रिंस खान के इशारे पर कहीं न कहीं फायरिंग की घटनाएं होती रहती है. अब पुलिस उन अपराधियों का पता लगा रही है जो इन लोगों को हथियार मुहैया करवाते हैं. जबकि प्रिंस के परिवार को पैसे देने वालों का भी पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है