Dhanbad News: झरिया धर्मशाला रोड पर दो गुट भिड़े, दो घायल

Dhanbad News: दोनों पक्षों ने झरिया थाना में शिकायत, दो हिरासत में

By OM PRAKASH RAWANI | November 26, 2025 1:39 AM

Dhanbad News: झरिया धर्मशाला रोड पर दो गुटों में मंगलवार को जमकर मारपीट हो गयी. देखते ही देखते विवाद बढ़ा और दोनों तरफ से मारपीट होने लगी. इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गयी. रोड जाम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही झरिया पुलिस घटनास्थल पहुंची. घटना में दो युवक ठघायल हो गये. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में लिखित शिकायत की गयी है. बताया जाता है कि बोरा पट्टी के कुछ युवक और गद्दी मोहल्ले के कुछ युवकों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई है. इधर, शिकायत के आधार पर झरिया पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है