Dhanbad News: होरलाडीह में अवैध खनन को ले दो गुट भिड़े, पिस्टल लहराया

Dhanbad News: होरलाडीह में अवैध खनन को ले दो गुट भिड़े, पिस्टल लहराया

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 1:26 AM

Dhanbad News: बोर्रागढ़ ओपी अंतर्गत होरिलाडीह जंगल में अवैध खनन में वर्चस्व को लेकर बुधवार की देर रात दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी. यहां माहौल बिगड़ता देख धंधेबाज खनन कार्य में लगी जेसीबी लेकर भाग निकले. खनन कार्य को ले हुए दो गुटों के बीच भिड़ंत व अशांत माहौल से होरिलाडीह के लोग भयभीत हे. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां चार दिनों से जेसीबी से अवैध खनन कराया जा रहा है. उसके चलते दो गुटों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. एक गुट होरिलाडीह जंगल स्थित बस्ती तो दूसरा गुट होरिलाडीह फाटक का बताया जा रहा है. बुधवार की रात जब एक गुट के लोग जेसीबी लाकर अवैध खनन करा रहे थे, तो होरिलाडीह फाटक स्थित बस्ती से दो दर्जन लोग लाठी डंडा से लैस होकर खनन स्थल पर पहुंच गये. इन लोगों ने चालक को काम रोकने को कहा. लेकिन दूसरे गुट के धंधेबाज जेसीबी रोकने के पक्ष में नहीं थे .उस गुट ने चालक को जेसीबी से खनन जारी रखने को कहा. इसी दौरान दोनों गुटों के बीच मारपीट हो गयी. इसी बीच एक गुट ने हवा में पिस्टल लहराते हुए एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है.

क्या कहते हैं बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी

: मारपीट व पिस्टल चमकाने की सूचना नहीं मिली है. अगर कोई शिकायत करता है, तो विधिवत कार्रवाई की जायेगी:

निरंजन कुमार सिंह,ओपी प्रभारी, बोर्रागढ़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है