Dhanbad News : धनसार में दो दिवसीय आइजीएलसी कार्यशाला

Dhanbad News : धनसार में दो दिवसीय आइजीएलसी कार्यशाला

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 17, 2025 7:07 PM

Dhanbad News : झरिया क्षेत्र में बीसीसीएल सीएसआर ओर एचएआइ के सहयोग से सोमवार को धनसार में बीस स्कूलों के 45 वरिष्ठ शिक्षकों के लिए दो दिवसीय आइजीएलसी कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में अंतर पीढ़ी शिक्षा विचार मॉडल को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया. वरिष्ठ नागरिकों के जीवन अनुभवों को विद्यालय में सीखने की प्रक्रिया से जोड़ने तथा बच्चों के शैक्षणिक, सामाजिक, भावनात्मक विकास को नई दिशा देने का उद्देश्य पर चर्चा हुई. शुरुआत झरिया ब्लॉक के बीपीओ सुनील कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि ब्रीडिंग जेनरेशन थॉट लर्निंग की अवधारणा पर आधारित कार्यशाला उस मूल भावना को सुदृढ़ करता है, जिसमें बच्चे और बुजुर्ग एक दूसरे से ज्ञान कौशल, संवेदनशीलता, जीवन समाज को साझा करते हुए सीखने का वातावरण बनाते हैं. कार्यक्रम में एचएआइ के प्रोजेक्ट मैनेजर शाहनवाज सिद्दीकी ने कहा कि हमारा प्रयास वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानजनक, उद्देश्यपूर्ण और समाज में पुनः सक्रिय भूमिका प्रदान करना है. को-ऑर्डिडिनेटर शंकर भद्रा, विश्वजीत चटर्जी, अमित मिश्रा, एनके मंडल, मधुकर प्रसाद ने कार्यशाला को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है