Dhanbad News : महुदा में दो दिवसीय फुटबॉल शुरू, एमएस क्लब जीता

Dhanbad News : महुदा में दो दिवसीय फुटबॉल शुरू, एमएस क्लब जीता

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 13, 2025 7:16 PM

Dhanbad News : महुदा क्षेत्र के पूर्व जिप सदस्य संतोष कुमार महतो के सहयोग से प्रगति संघ महुदा की ओर से रेलवे ग्राउंड महुदा में दो दिवसीय महुदा फूटबॉल कप टूर्णामेंट का आयोजन किया गया. शनिवार को प्रतियोगिता के पहले दिन एमएम क्लब महुदा मोड़ व बोकारो सेक्टर-11 क्लब के बीच मैच खेला गया. उद्घाटन आरपीएफ महुदा इंस्पेक्टर राजीव कुमार एवं महुदा थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद ने किया. पेनाल्टी कीक में एमएम क्लब महुदा मोड़ की टीम ने जीत हासिल की और दूसरे राउंड में पहुंची. रविवार को सुबह आठ बजे से खेल शुरू हो जायेगा और शाम तक फाइनल मैच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है