Dhanbad News: चोरी के पांच मोबाइल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

धनबाद आरपीएफ व सीआइबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी के पांच मोबाइल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों देवघर जिले के हैं.

By ASHOK KUMAR | August 23, 2025 1:45 AM

धनबाद.

धनबाद आरपीएफ व सीआइबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी के पांच मोबाइल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये अपराधियों में देवघर जिला के बेलपाड़ा, बड़ी तालाब निवासी तौशिफ तथा मधुपुर थाना क्षेत्र के नीमतल्ला भेरवा निवासी रौशन कुमार राणा शामिल हैं. इन लोगों के पास से पांच मोबाइल व नकद राशि बरामद की गयी है. आरपीएफ ने दोनों आरोपियों को जीआरपी को सौंप दिया, जहां से दोनों के जेल भेज दिया गया है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

आरपीएफ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन संख्या 18619 रांची-गोड्डा इंटरसिटी के स्लीपर कोच में दो युवक मोबाइल चोर गिरोह के हैं. इसके बाद टीम बनाकर दोनों को स्लीपर कोच से पकड़ा गया. उनके पास से पांच मोबाइल एवं नकद राशि बरामद हुई. पूछताछ में दोनों ने बताया कि मधुपुर से कतरास तक पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस में चोरी करने की नीयत से गये थे, लेकिन यात्रियों के जगे होने के कारण चोरी नहीं कर पाये. इसके बाद ट्रेन संख्या 18619 रांची-गोड्डा इंटरसिटी में कतरास से धनबाद आने के क्रम में ट्रेन के विभिन्न स्लीपर कोचों में असावधान होकर सो रहे अलग-अलग यात्रियों के पांच स्मार्टफोन और 2,950 नकद चुरा लिये. रौशन कुमार राणा के खिलाफ मधुपुर थाना में पहले भी प्राथमिकी दर्ज है. गश्ती दल में इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, एसआइ आभाष चंद्र सिंह, एएसआइ नंदू प्रसाद, विवेक कुमार, प्रमोद कुमार, शशिकांत तिवारी, तनवीर खान व अन्य जवान थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है