Dhanbad News : गोगना घाट में एडवेंचर वाटर स्पॉट को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता

Dhanbad News : गोगना घाट में एडवेंचर वाटर स्पॉट को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 8, 2025 7:37 PM

Dhanbad News : गोगना छठ घाट में एडवेंचर वाटर स्पॉट को लेकर शनिवार को डीवीसी चेयरमैन कैंप हाउस में विधायक अरूप चटर्जी की उपस्थिति में अधिकारियों व ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में विधायक के अलावा मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन, डीवीसी के अधिकारी, ज़िप सदस्य गुलाम कुरैशी, मुखिया बबलू चौधरी, मांझी हडाम शंभु मरांडी, रामनाथ सोरेन, मोती हेंब्रम आदि थे. करीब दो घंटे तक बैठक हुई. उसमें स्थानीय ग्रामीणों ने दो दिन का समय लिया. कहा कि हमलोग गांव में बैठक करेंगे, जो भी सहमति बनेगी उसे डीवीसी प्रबंधन को बता दिया जायेगा. ग्रामीणों का कहना है कि गोगना छठ घाट में शुरू से ही गोगना गांव के ग्रामीणों द्वारा नौका चलाया जाता रहा है. लेकिन, डीवीसी ने एक कंपनी को टेंडर के माध्यम से घाट को दे दिया है, जिससे हमारा रोजगार छीन जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है