Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम से निकली तिरंगा यात्रा

Dhanbad News: धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

By OM PRAKASH RAWANI | August 17, 2025 1:46 AM

Dhanbad News: आइआइआटी आइएसएम के ओवल ग्राउंड में उत्साह एवं देशभक्ति के साथ शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा ने तिरंगा फहराया. उन्होंने समारोह में 45वें दीक्षांत समारोह की सफलता का उल्लेख किया और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति को संस्थान के लिए गौरव बताया. स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानियों की वजह से आज भारत प्रगति पर है. प्रो मिश्रा ने बताया कि इस सत्र से सात नये कोर्स शुरू किये गये हैं. इसमें बीएस-एमएस इन फिजिकल एंड केमिकल साइंसेज और बी टेक प्लस, एमबीए डुअल डिग्री शामिल हैं. उन्होंने शोध, बुनियादी ढांचे और राष्ट्रीय-वैश्विक रैंकिंग में हो रही प्रगति पर भी प्रकाश डाला.

डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर कार्यालय निकली यात्रा

डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर कार्यालय की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसमें निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा, उपनिदेशक प्रो धीरज कुमार समेत कई अधिकारी और शिक्षकों ने हिस्सा लिया. तिरंगा यात्रा ओवल ग्राउंड से मुख्य द्वार तक निकाली गयी. छात्रों ने नुक्कड़ नाटक ‘आजादी : तोहफा या जिम्मेदारी’ प्रस्तुत किया. इस दौरान रक्तदान शिविर, नेत्र जांच, क्विज प्रतियोगिता, आर्ट एंड क्राफ्ट व ग्रुप डांस कार्यक्रम हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है