Dhanbad News: गोविंदपुर में गुरुजी व रामदास सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Dhanbad News: गोविंदपुर के जंगलपुर देवली के फुटबॉल मैदान में रविवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष मोकिम अंसारी ने की. वहीं सचिव मंजूड़ा मरांडी ने संचालन किया. श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, जिला सचिव मन्नू आलम, केंद्रीय सदस्य जग्गू महतो, सुखलाल मरांडी तथा पूर्व केंद्रीय सदस्य अलाउद्दीन अंसारी उपस्थित रहे.
सभी वक्ताओं ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संघर्ष और योगदान को याद करते हुए कहा कि वे सदैव झारखंडी अस्मिता, हक और अधिकार की लड़ाई के अग्रदूत रहे. उनके बलिदान और मार्गदर्शन ने झामुमो को सशक्त किया और झारखंड राज्य निर्माण के आंदोलन को दिशा दी. सभा के दौरान झारखंड के शिक्षा मंत्री झामुमो के कद्दावर नेता रहे स्व रामदास सोरेन को भी याद किया गया. उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर छोटेलाल सोरेन, शंकर महतो, मुन्ना, गुरुपद तुरी, मिशीलाल मुर्मू, मुखिया शांतिराम रजवार, अताउल्ला अंसारी, मनोज मुर्मू, अमीन सोरेन, अतिकूर रहमान, छोटे लाल, गुलेल अंसारी, हरिपद रजवार, मोइन अंसारी, सोहेल अशरफ, गुल्लू अंसारी, अताउल अंसारी, मोतिउर रहमान, योगेन रविदास, बबलू रविदास, नारू भंडारी, सुशील पांडेय, मुबारक अंसारी, अहमद अंसारी सलाउद्दीन अंसारी, उस्मान खान, इस्तियाक अंसारी, शरीफ साह, परेश सोरेन, दूखू गोराई, हकीम अंसारी, इदरीश अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
