Dhanbad News: तोपचांची में जल्द शुरू होगा ट्रॉमा सेंटर : उपायुक्त
Dhanbad News: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में सात सीएचसी में कम प्रसव पर जतायी नाराजगी
Dhanbad News: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में सात सीएचसी में कम प्रसव पर जतायी नाराजगी
Dhanbad News: उपायुक्त आदित्य रंजन ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान प्रसव की कम संख्या, कुपोषण, तंबाकू नियंत्रण, ट्रॉमा सेंटर, पीएचसी निर्माण सहित कई अहम बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. साथ ही, संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने बाघमारा, बलियापुर, गोविंदपुर, झरिया, निरसा, तोपचांची व टुंडी के स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव की कम संख्या पर कड़ी नाराजगी जतायी. उन्होंने सभी एमओआइसी को निर्देश दिया कि प्रसव की संख्या बढ़ाने के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक करें. स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाओं में सुधार करें.आठ सीएचसी में खुलेगी कैंटीन
उपायुक्त ने जिले के सभी आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से कैंटीन स्थापित करने का निर्देश दिया. इससे कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) में आने वाले बच्चों व उनके परिजनों को पौष्टिक आहार मिल सके. राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने स्कूलों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने ऐसे मामलों में जुर्माना लगाने की बात भी कही. इस दौरान उपायुक्त ने तोपचांची में जल्द ट्रॉमा सेंटर शुरू करने की घोषणा की. गोविंदपुर में सीएससी निर्माण के लिए भूमि चिह्नित करने, केंदुआडीह में पुराने पीएचसी को तोड़कर नया पीएचसी बनाने, सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बाउंड्री वॉल निर्माण और आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रसव के बाद न्यूट्रीशन किट एवं बेबी किट प्रदान का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ सुनील कुमार, डॉ मंजू कुमारी, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, जिला परिषद के अभियंता संजीव कुमार दास, वीबीडी सलाहकार रमेश कुमार सिंह समेत सभी प्रखंडों के एमओआइसी और स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
