Dhanbad News : स्किल डेवलपमेंट ऑन सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान पर प्रशिक्षण

Dhanbad News : स्किल डेवलपमेंट ऑन सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान पर प्रशिक्षण

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 19, 2025 6:34 PM

Dhanbad News : ब्लॉक दो ओसीपी माइंस में गुरुवार को स्किल डेवलपमेंट ऑन (एसएमपी ) सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान पर प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया. उसमें ब्लॉक दो क्षेत्र के अलावा बरोरा एरिया वन एवं गोविन्दपुर एरिया थ्री के अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया. मुख्य रूप से डीजीएमएस के रिटायर्ड डीडीजी एसके दत्ता, आइएसओ अधिकारी आदित्य यादव, नरेश राय, धर्मेंद्र कुमार एवं एचआरडी अधिकारी राधेश्याम दुबे ने सुरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा की. रिटायर्ड डीडीजी एसके दत्ता ने कहा कि सुरक्षा प्रबंधन योजना कार्यस्थल में सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं और चोटों को रोकने में मदद करती है. उन्होंने सुरक्षा प्रबंधन योजना की नियमित रूप से समीक्षा कर आवश्यक सुधार करने का दिशा निर्देश दिये. मौके पर जीएम जीके साहा, मैनेजर रणविजय सिंह, सेफ्टी ऑफिसर सुरेश प्रजापति, सुरक्षा प्रबंधक पंकज गोस्वामी, असैनिक अभियंता अनिल यादव, अजय सिंह यादव, सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) विकास कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है