Dhanbad News: बलियापुर में आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण शुरू

Dhanbad News: बच्चों के विशेष देखभाल व पोषण संबंधित दी गयी जानकारियां

By OM PRAKASH RAWANI | August 22, 2025 1:36 AM

Dhanbad News: बलियापुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार से बाल विकास परियोजना की ओर से ‘पोषण भी- पढ़ाई भी’ विषय पर आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया. शिविर में आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को प्रारंभिक विकास व प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल आदि के बारे में जानकारियां दी जा रही है. बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले 0 से 3 वर्ष तथा तीन से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए हर तीन माह में बच्चों की माताओं को बुलाकर बच्चों के पोषण से संबंधित जानकारी दी जायेगी. शिविर में सीडीपीओ अलका रानी, महिला पर्यवेक्षिका कीर्ति पुष्प, श्वेता कुमारी, रश्मि सिन्हा, पूर्णिमा मरांडी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है