Dhanbad News : कल प्रभु जगन्नाथ का होगा महास्नान, 14 दिनों तक रहेंगे अज्ञातवास में

27 को निकलेगी रथ यात्रा, विशेष पूजा के लिए ओड़िशा से बनारस से बुलाये गये हैं पुजारी

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 10, 2025 2:02 AM

जगन्नाथ मंदिर धनसार में 11 जून से विशेष पूजा शुरू होगी. इसके लिए ओड़िशा से देवाशीष पांडा, बनारस से विकास पांडा को बुलाया गया. उनके साथ स्थानीय पुजारी हेमत पांडा भी पूजा में रहेंगे. देवाशीष ने बताया कि 11 जून की सुबह चार बजे से पूजा शुरू होगी. मंगला आरती के बाद रोजाना की तरह स्नान व आरती करायी जायेगी. सुबह नौ बजे सूर्य देवता का पूजन होगा. इसके बाद स्नान वेदी पूजा कर भगवान जगन्नाथ को मंडल पर विराजमान किया जायेगा. 108 कलश जल से महास्नान कराया जायेगा. हवन किया जायेगा. भगवान के बीमार होने पर शाम चार बजे मंदिर में वापस ले जाया जायेगा. अज्ञातवास शुरू होगा. इस दौरान भगवान को काढ़ा से सेवा की जायेगी. 26 को नेत्र उत्सव का आयोजन किया जायेगा. प्रभु स्वस्थ हो जायेंगे. इसके बाद शृंगार होगा और नया कलश दिया जायेगा. 27 को रथ यात्रा निकाली जायेगी. इस दौरान सुबह छह बजे मंत्रों के साथ स्नान होगा. सात बजे शृंगार व आरती होगी. नौ बजे सूर्य देव की पूजा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है