profilePicture

Dhanbad News : ग्राफ्टिंग विधि से होगा टमाटर का उत्पादन, पौधे वितरित

Dhanbad News : ग्राफ्टिंग विधि से होगा टमाटर का उत्पादन, पौधे वितरित

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 19, 2025 1:16 AM
Dhanbad News : ग्राफ्टिंग विधि से होगा टमाटर का उत्पादन, पौधे वितरित

Dhanbad News : राजस्थान के जयपुर से बलियापुर के जेएसएलपीएस कार्यालय ग्राफ्ट किये पौधे लाये गये है. इस पौधे को मल्चिंग विधि से लगाने पर किसान सालों भर टमाटर और बैंगन का उत्पादन कर सकेंगे. इसकी जड़ बैंगन व तना टमाटर का है. बैंगन की जड़ से करीब दो इंच ऊपर टमाटर के तने की ग्राफ्टिंग की गयी है. बाकी ऊपर के हिस्से में टमाटर के पत्ते हैं. बलियापुर के एफपीओ राजीव रंजन सिंह ने बताया कि ढांगी, पलानी एवं बाघमारा में इसकी खेती करायी जा रही है. जेएसएलपीएस अधिकारी ने बताया कि 750 महिलाओं को टमाटर की ग्राफ्टिंग पौधा का वितरण करना है. गुरुवार को लगभग एक सौ महिलाओं के बीच पौधों वितरण किया गया. ढांगी की पूर्णिमा देवी, कुसमाटांड़ की रितू कुमारी, निपनिया की कुसुम देवी व बाघमारा की पुष्पा देवी का कहना है कि खेत तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है