Dhanbad News: सीआइएसएफ को धमकी देने वाले तीन युवक भेजे गये जेल

Dhanbad News: सुदामडीह रेलवे साइडिंग का मामला, केस दर्ज

By OM PRAKASH RAWANI | May 7, 2025 2:05 AM

Dhanbad News: बीसीसीएल इजे एरिया के सुदामडीह साइडिंग में रविवार की देर रात हाइवा से कोयला चोरी का विरोध करने पर ऑन ड्यूटी सीआइएसएफ अधिकारी को धमकी देने के मामले में सुदामडीह पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में मंगलवार को सुदामडीह थाना में क्षेत्रीय नोडल सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक कुमार की शिकायत पर विशाल विश्वकर्मा, शेख ताज व सोनू कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हाइवा मालिक फरार है. अभिषेक कुमार ने शिकायत में कहा है कि रविवार को हाइवा जेएच 02 एजेड 9277 भौंरा से कोयला लेकर सुदामडीह साइडिंग पहुंचा था. हाइवा चालक द्वारा साइडिंग में आधा कोयला ही गिराया गया. इस पर सीआइएसएफ जवानों ने हाइवा को रोकते हुए पूरा कोयला गिराने को कहा. लेकिन चालक ने कोयला गिराने से मना कर दिया. सीआइएसएफ ने हाइवा का कांटा कराया, तो उसमें 13 टन कोयला लोड था. हाइवा मालिक ने ड्यूटी पर तैनात सीआइएसएफ के सहायक उप निरीक्षक संजीव सिंह को मामले में पुलिस से शिकायत करने पर बुरे अंजाम भुगतने की धमकी दी. पुलिस द्वारा पकड़े गये चालक विशाल विश्वकर्मा, नगीना बाजार के शेख ताज व सोनू कुमार को मंगलवार को जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है