Dhanbad News: कार व बाइक की टक्कर में तीन युवक घायल

Dhanbad News: कतरास-धनबाद मार्ग पर अंगारपथरा हॉस्पिटल के पास हुई घटना

By OM PRAKASH RAWANI | May 25, 2025 12:43 AM

Dhanbad News: कतरास-धनबाद मार्ग पर अंगारपथरा हॉस्पिटल के समीप शुक्रवार की रात कार और बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गये. घायलों में 22/13 राजभर टोला निवासी छोटू राजभर, महेश राजभर तथा एक अन्य शामिल हैं. घायलों को पुलिस ने लोगों के सहयोग से कतरास के एक निजी नर्सिंग होम पहुंचाया, जहां एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

कैसे हुई घटना

रात करीब एक बजे सिजुआ की ओर से आर रही कार (जेएच 09 एएक्स 4488) ने कतरास की जा रही बाइक (जेएच 10 सीटी 6036) को टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिर कर घायल हो गये. घटना के बाद कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. सूचना मिलते ही अंगारपथरा ओपी पुलिस पहुंची और बाइक को जब्त कर ले गयी. नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद दो युवकों को छोड़ दिया गया. पुलिस कार की तलाश कर रही है. ओपी प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि घायल युवकों ने कोई शिकायत नहीं की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है