Dhanbad News: ट्रेनों में अपराध करने वाला इबरार समेत तीन गिरफ्तार

चलती ट्रेन से लोगों के मोबाइल व सामान छिनने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इस दौरान आरपीएफ ने इबरार अंसारी उर्फ पल्लू डोम समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

By ASHOK KUMAR | August 23, 2025 1:36 AM

धनबाद.

चलती ट्रेन से लोगों के मोबाइल व सामान छिनने वाले गिरोह का आरपीएफ ने पर्दाफाश किया है. इस दौरान आरपीएफ ने ट्रेन में आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले इबरार अंसारी उर्फ पल्लू डोम समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सभारी मोरचाटांड़ निवासी इबरार अंसारी उर्फ पल्लू डोम, बोकारो जिला के जरीडीह थाना क्षेत्र के नहर के पास दिगवार टोला टुपकाडीह निवासी रतन पासी उर्फ छोटू व भूली ओपी क्षेत्र के न्यू इस्लामपुर पांडरपाला निवासी गुड्डू अंसारी शामिल हैं.

संयुक्त टास्क टीम ने की कार्रवाई

आरपीएफ ने बताया कि गुरुवार की रात आरपीएफ, सीआइबी व जीआरपी की संयुक्त टास्क टीम ने ट्रेन में लटक कर यात्रियों के मोबाइल चुराने वाले तीन अपराधियों को गया पुल के पास से पांच मोबाइल के साथ पकड़ा. पूछताछ में उनलोगों ने बताया कि गया पुल के पास ट्रेन की गति धीमी हो जाती है. इस दौरान यदि कोई यात्री फोन से बात कर रहा हो या कोई सोया हो तो उसका मोबाइल व सामान झपटकर उतर जाते हैं.

कई के खिलाफ दर्ज है मामला

आरपीएफ ने बताया कि रतन पासी के खिलाफ जसीडीह थाना में मामला दर्ज है. वहीं इबरार अंसारी उर्फ पल्लू डोम के खिलाफ धनबाद जीआरपी में आठ मामले और आरपीएफ में दो मामले दर्ज हैं. वहीं गुड्डू के खिलाफ भूली थाना, धनसार व धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है