Dhanbad News : बैग नहीं लाने पर दंडित किया, तो तीन छात्रों ने शिक्षक की कर दी पिटाई

Dhanbad News : बैग नहीं लाने पर दंडित किया, तो तीन छात्रों ने शिक्षक की कर दी पिटाई

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 19, 2025 1:09 AM

Dhanbad News : नावागढ़ स्थित डीपीएलएम प्लस टू स्कूल के संस्कृत शिक्षक मयंक कुमार को छात्रों को अनुशासन सिखाना भारी पड़ गया. गुरुवार को छुट्टी के बाद 12वीं कक्षा के तीन छात्रों ने शिक्षक पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. शिक्षक मयंक कुमार ने शुक्रवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम रंजन व प्रबंध समिति को घटना की जानकारी दी. उसके बाद छात्रों और परिजनों को विद्यालय बुलाया गया. मौके पर परिजनों ने छात्रों को समझाकर मामले को सुलझाने की कोशिश की. लेकिन छात्रों ने शिक्षक को दोबारा पिटाई की धमकी दे डाली. धमकी के बाद शिक्षक और अन्य कर्मी दहशत में हैं. सूचना मधुबन पुलिस को दी गयी. इस संबंध में शिक्षक ने दो नामजद व एक अज्ञात छात्र के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शिक्षक मयंक कुमार तोपचांची क्षेत्र के कालाझार गांव का रहने वाला है.

बीच रास्ते में लाठी-डंडे से किया जानलेवा हमला

गुरुवार को प्रार्थना के समय बिना स्कूल बैग वाले छात्रों को बाहर रखा गया था. इसी बात को लेकर विवाद हुआ. शिकायत के अनुसार स्कूल छुट्टी के बाद शाम करीब सवा तीन बजे जब शिक्षक मयंक कुमार बाइक से अपने हरिणा स्थित आवास जा रहे थे, तो खरखरी रेलवे पुल के पास घात लगाये तीन छात्रों ने लाठी-डंडे से उन पर हमला कर दिया. हमले में उनका हेलमेट भी टूट गया. किसी तरह शिक्षक भागने में सफल रहे. मधुबन थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. प्रधानाध्यापक प्रेम रंजन ने कहा कि पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर विद्यालय प्रबंधन स्वयं कदम उठायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है