Dhanbad News : सुदामडीह में तीन सौ बोरी अवैध कोयला जब्त

Dhanbad News : सुदामडीह में तीन सौ बोरी अवैध कोयला जब्त

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 13, 2025 7:08 PM

Dhanbad News : बीसीसीएल सुदामडीह एएसपी कोलियरी के बंद सीओसीपी के निकट अवैध मुहाना बनाकर कोयला चोरों द्वारा जमा किया गया तीन सौ बोरी अवैध कोयला गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर सीआइएसएफ जवानों एवं सुदामडीह पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर जब्त किया. इस छापामारी से कोयला चोरों में हड़कंप मच गया. प्रबंधन द्वारा कई बार अवैध मुहानों को डोजरिंग कर बंद किया जाता है, जिसे कोयला चोरों द्वारा पुनः खोलकर अवैध उत्खनन किया जाता है. इस संबंध में बीसीसीएल के सिक्योरिटी इंचार्ज रामचंद्र मांझी ने बताया कि तीन सौ बोरी में भरा अवैध कोयला जब्त किया गया है. जब्त कोयले को प्रबंधन के हवाले कर दिया गया. उसकी सूचना बीसीसीएल प्रबंधन को दे दी गयी है. छापेमारी में पीओ अनिल कुमार, प्रबंधक पीके पटनायक, एसीएम गुलाब कुमार सिंह, सीआइएसएफ अधिकारी, बीसीसीएल के सुरक्षा अधिकारी वसीम शेख, सुरक्षा इंचार्ज रामचंद्र मांझी, सत्येंद्र पासवान, सुदामडीह थाना के अवर निरीक्षक मो अफरोज आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है