Dhanbad News: जमीन के बदले नियोजन नहीं मिलने पर दी आत्मदाह की धमकी
अरलगाड़िया बस्ती, कुसुंडा निवासी राकेश कुमार सिंह ने बीसीसीएल से जमीन के बदले नियोजन नहीं मिलने पर आहत होकर आत्मदाह की धमकी दी है. इसे लेकर उन्होंने बीसीसीएल को पत्र लिखकर अल्टीमेटम दिया है.
अरलगाड़िया बस्ती, कुसुंडा निवासी राकेश कुमार सिंह ने बीसीसीएल से जमीन के बदले नियोजन नहीं मिलने पर आहत होकर आत्मदाह की धमकी दी है. इसे लेकर उन्होंने बीसीसीएल को पत्र लिखकर अल्टीमेटम दिया है. पत्र में राकेश कुमार सिंह ने लिखा कि 1996 में एफडीएस मीटिंग में उन्हें 1.3 एकड़ जमीन के बदले नियोजन देने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ. इस संबंध में कई बार पत्राचार भी किया है. पूर्व सीएमडी ने उन्हें 70 डिसमिल सरप्लस जमीन देने, इम्युनिटी बांड और टाइटल सूट कोर्ट केस वापस लेने पर नियोजन देने का आश्वासन दिया था.
नौ महीने से काट रहे चक्कर
उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी बीते नौ माह से वे बीसीसीएल मुख्यालय का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन नियोजन अब तक नहीं मिला. वहीं दूसरी ओर उनकी जमीन का उपयोग बीसीसीएल लगातार कर रहा है. इससे आहत होकर उन्होंने घोषणा की है कि आगामी सात अक्तूबर को बीसीसीएल सीएमडी आवास के सामने आत्मदाह कर लेंगे. इस पत्र की प्रतिलिपि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय, कोयला मंत्री और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी भेजी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
