Dhanbad News : ग्रामीण जगे, तो केबल काटने के बाद नहीं ले जा सके चोर

Dhanbad News : ग्रामीण जगे, तो केबल काटने के बाद नहीं ले जा सके चोर

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 26, 2025 7:50 PM

Dhanbad News : पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के असुरबांध गांव में बुधवार की रात ग्रामीणों की सूझबूझ से चोर बिजली केबल तार चोरी करने में विफल रहे. बताया जाता है कि रात लगभग बारह बजे चोरों ने लगभग 10 पोल बिजली केबल तार काट लिया था. चोर केबल तार को समेटकर ले जाने वाले ही थे कि कुछ लोग जग गये, ग्रामीणों को बिजली नहीं होने का आभास हुआ, तो वे बाहर निकले. फिर हो-हल्ला मचाने पर चोरों ने केबल तार वहीं छोड़ दिया और बाइक से भाग निकला. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. रात में थाना प्रभारी रवि कुमार दलबदल के साथ गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली. गुरुवार को शिकायत बिजली विभाग के अधिकारी ने थाना दी है. पुलिस ने घटनास्थल से कटा केबल तार और प्रयुक्त कटर जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है