Dhanbad News: रवि महतो बीएड कॉलेज व गैस वितरक कार्यालय के ताले चोरों ने तोड़े, गतिविधि सीसीटीवी में कैद

Dhanbad News: रवि महतो बीएड कॉलेज व गैस वितरक कार्यालय के ताले चोरों ने तोड़े, गतिविधि सीसीटीवी में कैद

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 13, 2025 7:29 PM

Dhanbad News: रवि महतो स्मारक बीएड कॉलेज एवं महुदा ग्रामीण इंडेन गैस वितरक कार्यालय में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया. कॉलेज में सारा कारोबार ऑनलाइन होने के कारण उन्हें कुछ भी हाथ नहीं लगा. हालांकि दोनों ही जगह अलमारी तोड़कर काफी ढूंढने का प्रयास किया गया. इधर गैस वितरक कार्यालय व बीएड कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में घुसते व घटना को अंजाम देते हुए सीसीटीवी में सात नकाबपोश अपराधियों का चेहरा कैद हो गया है. दोनों ही जगहों पर तीन-तीन अपराधी अंदर घुसे हैं. बाकी चार लोग थे. बीएड कॉलेज में ताला तोड़ने की सूचना पर पूरे इलाके के लोग स्तब्ध हैं. जानकारी शनिवार की सुबह करीब पांच बजे तब हुई, जब कॉलेज का ताला खोलने के लिए एक कर्मचारी रामू महतो वहां पहुंचा और मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ देखा. सूचना पाकर कॉलेज के संस्थापक जलेश्वर महतो कॉलेज पहुंचे. पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी व थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद भी पहुंचे और छानबीन की. पुलिस ने डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक विभाग की टीम को बुलाया. फोरेंसिक विभाग की टीम ने कई जगह से फिंगर प्रिंट के नमूने लिये. खोजी कुत्ता कॉलेज प्राचार्य कक्ष एवं गैस वितरक कार्यालय से निकलकर राधा नगर (महतो टोला) के रास्ते कुछ दूर तक ही गया. दोनों स्थलों पर अपराधियों को कुछ भी हाथ नहीं लगे. सीसीटीवी के रिकॉर्ड के अनुसार अपराधी रात 1:20 बजे पहुंचे और करीब 3:00 बजे निकले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है