Dhanbad News : कुमारधुबी में आठ बंद आवासों का ताला तोड़ लाखों की संपत्ति ले भागे चोर

Dhanbad News : कुमारधुबी में आठ बंद आवासों का ताला तोड़ लाखों की संपत्ति ले भागे चोर

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 8, 2025 6:03 PM

Dhanbad News : कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के बगानधौड़ा में रविवार की रात चोरों ने आठ बंद घरों का ताला तोड़ कर लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सोमवार की सुबह धौड़ा जाकर चोरी की जानकारी ली. घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बगानधौड़ा केएमसीइएल क्वार्टर में रहने वाले लोग ताला लगाकर कोई गांव गये हुए हैं, तो कोई काम पर बाहर गये हुए हैं. उन क्वार्टरों के तालों को चोरों ने तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. चोरी गये सामानों में नगदी व जेवरात शामिल है. चोर घर के अन्य सामान नहीं ले गये हैं. लोगों का कहना था कि चोरों की मंशा पैसा व जेवरात की चोरी करना था. चोरों ने दिनेश मिश्रा, सर्वजीत बनर्जी, लालमुनी देवी, राजेंद्र प्रसाद उर्फ राजू साव, दुवेश प्रशाद, अमरजीत राय, अनिक बासु रंजन सिंह के क्वार्टरों का ताला तोड़ा. उसमें लालमुनी देवी के घर के अंदर अलमारी का ताला तोड़ लगभग तीन भर सोना-चंदी के जेवरात ले भागे. उसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये से अधिक बतायी जाती है. वहीं अनिक बासु के घर क अंदर दराज में रखा दो हजार रुपये ले भागे. अन्य घरों में चोरों को कुछ हाथ नहीं लगा. कुमारधुबी ओपी प्रभारी राजेश लोहरा ने कहा कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. अपराधी बहुत जल्द पकड़ लिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है