Dhanbad News : छत्तीसगढ़ से चालक का शव पहुंचते ही कनकनी में पसरा मातम

Dhanbad News : छत्तीसगढ़ से चालक का शव पहुंचते ही कनकनी में पसरा मातम

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 26, 2025 7:28 PM

Dhanbad News : लोयाबाद कनकनी चार नंबर स्थित घर में संतोष पासवान (48 वर्ष ) का शव गुरुवार को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे एंबुलेंस से पहुंचते ही मुहल्ले में मातम पसर गया. मृतक की पत्नी और बच्चों के रोने-बिलखने से मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गयीं. संतोष पिछले चार साल से छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित केसीसी आउटसोर्सिंग कंपनी में वोल्वो चालक था. ड्यूटी के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी और इलाज के क्रम में अस्पताल में मौत हो गयी.

घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था संतोष

वह घर में कमाने वाला एक मात्र व्यक्ति था. परिवार में पत्नी, दो पुत्र व एक पुत्री है, जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं. कांग्रेस नेता रौशन पासवान ने मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया तथा हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. शव का दाह संस्कार लिलौरी स्थान में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है