Dhanbad News: एंबुलेंस नहीं रहने पर पांड्रा सीएचसी में हंगामा

Dhanbad News: बाद में 108 एंबुलेंस से मरीज को भेजा गया धनबाद

By OM PRAKASH RAWANI | September 6, 2025 1:46 AM

डायरिया से पीड़ित महिला. Dhanbad News: बाद में 108 एंबुलेंस से मरीज को भेजा गया धनबाद Dhanbad News: निरसा के पांड्रा मोड़ स्थित निरसा सीएचसी में एंबुलेंस रहने से डायरिया पीड़ित महिला को धनबाद नहीं भेजे जाने को लेकर शुक्रवार की रात ग्रामीणों ने हंगामा किया. इस दौरान चिकित्सक के साथ नोकझोंक भी हुई. बताया जाता है कि नेहा देवी (26) चिरकुंडा से ननिहाल पांड्रा आयी थी. इसी दौरान उसे डायरिया हो गया. ग्रामीणों ने उसे पांड्रा मोड़ स्थित सीएचसी पहुंचाया. इस दौरान डॉ विष्णु कुमार सेठ से ग्रामीणों की बकझक हो गयी. ग्रामीणों ने बताया अस्पताल परिसर में एमपीएल की एंबुलेंस खड़ी थी, लेकिन मरीज को धनबाद ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं दी गयी. जिप सदस्य प्रतिनिधि विश्वनाथ रविदास ने 108 नंबर में फोन कर एंबुलेंस से उसे धनबाद भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है