Dhanbad News : बिग बाजार के सामने पार्किंग स्थल पर दो पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज

ठेला और पार्किंग के संवेदक के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है विवाद

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 14, 2025 1:50 AM

सरायढेला थाना क्षेत्र के बिग बाजार के सामने लगने वाले ठेला और पार्किंग के संवेदक के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को भी दोनों तरफ से सरायढेला थाना में एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाये और पुलिस ने दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने नगर निगम से पूरी जानकारी मांगी है.

गाड़ी पार्क करवाने के दौरान की मारपीट :

संवेदक के स्टॉफ भूली ई ब्लॉक निवासी संदीप कुमार पासवान ने अपने आवेदन के माध्यम से बताया कि वह बिग बाजार पार्किंग स्टैंड में काम करता है. गाड़ी पार्क करवा रहा था तो कुछ ठेले वालों ने उसे रोका, जब वह नहीं रूका तो नंद लाल महतो उसे गाली गलौज करने लगा और जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर हमला कर दिया. जब उसे रोकने का प्रयास किया तो आनंद मंडल, दिलीप साव, करण साव, प्रदीप मंडल, बबलू रवानी, जीतू कुमार, दुर्योधन कुमार वर्मा एवं अन्य लोग मेरे माथ राज कुमार यादव के साथ भी मारपीट की है. वहीं दूसरी तरफ कोला कुसमा आदर्श विहार कॉलोनी में रहने वाले नंदलाल महतो ने पुलिस को बताया कि वह बिग बाजार के सामने पानी पुरी का ढेला लगाता है. शुक्रवार को पार्किंग में काम कर रहे लड़का पंडित जी, संदीप पासवान, धीरज यादव, सूरज महतो और अन्य सात आठ युवक मिल कर आये और मेरे साथ मारपीट करने लगा. संदीप ने धारदार चाकूल से वार कर दिया. जिससे आंख के पास कट गया. और मेरे पॉकेट से 1200 रुपया निकाल लिया. ठेला का सारा सामान फेंक दिया और बोला कि यहां ठेला लगाने नहीं देंगे. पुलिस ने दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर ली है और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है