Dhanbad News: गोपाल मुंशी के जीवन से सीख लेने की जरूरत : सीपी चौधरी

Dhanbad News: गोपाल मुंशी के जीवन से सीख लेने की जरूरत : सीपी चौधरी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 13, 2025 9:05 PM

Dhanbad News: स्वतंत्रता सेनानी सह राजगंज इंटर कॉलेज के संस्थापक स्व गोपाल चंद्र मुंशी की जयंती शनिवार को काॅलेज परिसर में समारोह पूर्वक मनायी गयी. मुख्य अतिथि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने स्व जीसी मुंशी ट्रस्ट व काॅलेज परिवार द्वारा वर्ष 2025 के उत्कृष्ट छात्र छात्र कृष कुमार व सलोनी कुमारी (विज्ञान), सौरभ कुमार रवानी, संजना कुमारी व श्रेया कुमारी (वाणिज्य) व प्रेम कुमार रजक, आसमां तबस्सुम (कला) को मेधा छात्रवृत्ति की राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये. अपने संबोधन में सांसद श्री चौधरी ने कहा कि देश की आजादी व क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने वाले स्व मुंशी आदर्श पुरुष थे. उनके जीवन से शिक्षा लेने की जरूरत है. इसके पूर्व सांसद श्री चौधरी, झारखंड आंदोलनकारी शंकर किशोर महतो, सांसद प्रतिनिधि गिरधारी महतो, बीस सूत्री उपाध्यक्ष राहुल महतो, आजसू नेता प्रमोद कुमार चौरसिया, नरेश महतो, भाजपा नेता सूरज सोनी, झामुमो नेता गोविंद महतो, हरि प्रसाद महतो, प्रवीण मुंशी, वीरेन्द्र मुंशी, केएपी सिंह, नवनीत मित्तल व काॅलेज परिवार के लोगों ने स्व मुंशी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. अतिथियों का स्वागत काॅलेज के सचिव डा अरुण महतो, प्राचार्य कुमारी आरती आदि ने किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है