Dhanbad News : जटुडीह में आधा दर्जन आवासों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

दो माह से लगातार हो रही घटनाओं से भयभीत हैं लोग

By NARENDRA KUMAR SINGH | September 14, 2025 1:38 AM

मुनीडीह ओपी क्षेत्र में चोरों ने पिछले दो महीनों से दिन हो या रात चोरी की घटना को लगातार अंजाम देकर मुनीडीह पुलिस को सकते में डाल दिया है. चोरों ने शुक्रवार की रात जटूडीह कॉलोनी के आधा दर्जन से अधिक आवास का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों के जेवर चुरा लिये. मुनीडीह में चोरों ने दो घंटे के अंदर अलग-अलग घरों का ताला तोड़ चोरी की, लेकिन रात्रि गश्ती दल को इसकी भनक तक नहीं लगी. चोरों ने डीएवी मुनीडीह के स्टाफ व जटुडीह कॉलोनी निवासी निसार अहमद के अलावा जटूडीह के ही हीना देवी ( पति स्व संजय मंडल), बीसीसीएल कर्मी कन्हाई साव, अंबुज सिंह (निजी नाइट गार्ड ), अर्जुन यादव, गणेश प्रसाद, ऑटो चालक उमेश चौरसिया, राजेश कुमार दास के बंद आवास का ताला तोड़ा. निसार अहमद ने बताया कि वह क्वार्टर में ताला बंद कर शुक्रवार की शाम पत्नी के साथ चंद्रपुरा गये थे. शनिवार सुबह छह बजे लौटे, तो देखा कि घर की और अलमीरा का ताला टूटा हुआ है. सारा सामान बिखरा पड़ा है. उसमें रखे 83 हजार नकद समेत करीब डेढ़ लाख के गहने गायब हैं. बीसीसीएल कर्मी कन्हाई साव ने बताया कि वह जिउतिया करने अपने घर पोड़दाग ( डुमरी ) गये थे. इधर एक साथ इतने आवासों के तालों के टूटने से क्षेत्र के लोग भय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है