Dhanbad News: दोपहर और रात में हुई हल्की बारिश से मौसम में ठंडक

Dhanbad News: 20 तक बादल रहने के आसार. 29 से फिर बदल सकता है मौसम का मिजाज

By OM PRAKASH RAWANI | April 18, 2025 1:58 AM

Dhanbad News: 20 तक बादल रहने के आसार. 29 से फिर बदल सकता है मौसम का मिजाज

Dhanbad News: जिले में गुरुवार को फिर से मौसम का मिजाज बदला है. हल्की बारिश हुई है. दोपहर दो बजे आसमान में घने बादल छाने लगे और बारिश शुरू हो गयी. आधे घंटे तक हुई हल्की बारिश के बाद धूप निकली. इससे शाम में हवा में नमी महसूस की गयी. इसके बाद रात करीब साढ़े नौ बजे भी हल्की बारिश हुई. अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की माने, तो 20 अप्रैल तक बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. इसके मजबूत होने पर हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान धूप का असर भी दिखेगा. वहीं 29 अप्रैल से फिर मौसम बदल सकता है. बारिश के आसार बन रहे हैं.

सभी प्रखंडों में औसत 79.44 एमएम बारिश हुई

जिला में छह दिनों में सभी प्रखंडों में औसतन 79.44 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. सबसे अधिक बारिश बाघमारा प्रखंड हुई है. यहां 158.80 एमएम हुई है. वहीं सबसे कम बारिश केलियासोल में 48.20 एमएम हुई है. आंकड़ों पर गौर करें, तो 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक में जिले में 794.40 एमएम बारिश हुई है.

कहां कितनी बारिश हुई

धनबाद में 81.20, बलियापुर में 105.40, गोविंदपुर में 81.60, टुंडी में 55.80, निरसा में 52, बाघमारा में 158.80, तोपचांची में 90, पूर्वी टुंडी में 60, एग्यारकुंड में 61.40, केलियासोल में 48.20 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है.

जनवरी व फरवरी में नहीं हुई बारिश

आंकड़ों की बात करें, तो जिले में जनवरी व फरवरी में बारिश हुई है. मार्च माह में 26.76 एमएम हुई है. इसमें बाद अप्रैल में बारिश रिकॉर्ड की गयी है. आने वाले दिनों में बारिश की उम्मीद बन रही है. मौसम विभाग ने भी झारखंड में औसत या इससे अधिक बारिश के आसार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है