Dhanbad News: विश्वविद्यालय को जल्द ऑडिटोरियम : कुलपति

Dhanbad News: बीबीएमकेयू के नये और पुराने परिसर में कुलपति ने किया ध्वाजारोहण

By OM PRAKASH RAWANI | August 17, 2025 2:15 AM

Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. कुलपति प्रो (डॉ) राम कुमार सिंह ने सबसे पहले पुराने कैंपस में सुबह 8:30 बजे और फिर नये कैंपस में 9:50 बजे तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की घोषणा की. कहा : शिक्षकों के प्रमोशन की सभी प्रक्रियाओं को अतिशीघ्र पूरा करेंगे. बहुत जल्द विश्वविद्यालय को सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक ऑडिटोरियम की सौगात मिलेगी. कुलपति ने नये कैंपस में स्व. बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एनसीसी कैडेट्स की परेड का निरीक्षण किया. झंडोतोलन व राष्ट्रगान के बाद विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इस वर्ष का ‘बेस्ट शिक्षक अवॉर्ड’ डॉ डीके गिरी और लंबे समय तक एनएसएस कॉर्डिनेटर रहते हुए उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ मासूफ अहमद को प्रदान किया गया. वहीं ‘बेस्ट शिक्षकेत्तर कर्मचारी अवॉर्ड’ सौरभ सिंहा को दिया गया. कार्यक्रम में आर्ट एंड कल्चर विभाग के छात्रों ने राष्ट्रीय गीत व सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया. एनएसएस स्वयंसेवकों ने ‘विविधता में एकता’ और ‘हर घर तिरंगा’ थीम पर आकर्षक झांकी पेश की. मंच संचालन डॉ. हिमांशु चौधरी ने किया जबकि जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. मुकुंद रविदास ने सूचना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है