Dhanbad News: किन्नर समाज ने कैंडल मार्च निकाल पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि
Dhanbad News: ...तो देश भर के किन्नर आतंकियों से लड़ने को तैयार : छमछम देवी
Dhanbad News: झरिया क्षेत्र का किन्नर समाज पहलगाम की घटना से मर्माहत है. रविवार को किन्नर समाज ने कैंडल मार्च निकाल कर हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान अखिल भारतीय किन्नर समाज के झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष छमछम देवी ने कहा कि अगर केंद्र सरकार का आदेश मिले, तो देश भर के किन्नर आतंकियों से लड़ने को तैयार है. उन्होंने कहा कि निहत्थे पर्यटकों पर गोली चलाना कायरता है. अगर आतंकवादियों में थोड़ी भी हिम्मत है, तो हमारे देश के जवानों से टकरा कर देखें. उनकी औकात का पता चल जायेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को पाकिस्तान को करार जवाब देने की जरूरत है. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी किन्नर, श्वेता किन्नर, निर्मला किन्नर, रेखा किन्नर, राखी किन्नर, काजल किन्नर, नैना किन्नर, पन्ना किन्नर, संगीता किन्नर, सोनम किन्नर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
