Dhanbad News: 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धनबाद से गया के बीच दौड़ी ट्रेन

Dhanbad News: चार अप्रैल को 160 किमी की स्पीड से होगी ट्रेन चलाने की ट्रायल

By OM PRAKASH RAWANI | April 3, 2025 2:06 AM

Dhanbad News: रेलवे की ओर से सेमी हाइ स्पीड ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर गया से धनबाद के बीच में बुधवार को 140 से 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया. इंजन के साथ एलएचबी कोच को चलाया गया. चार अप्रैल को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का ट्रायल किया जायेगा. यह जानकारी धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने बुधवार को दी. उन्होंने अपने कार्यालय के सभागार में मासिक प्रेस वार्ता में कहा कि आने वाले समय में सेमी हाई स्पीड ट्रेनों का परिचालन किया जाना है. इस दिशा में काम किया जा रहा है.

160 किमी की स्पीड से ट्रेन चलाने पर हो रहा है काम

160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों के परिचालन के लिए धनबाद रेल मंडल में ट्रैक का काम चल रहा है. सिग्नलिंग का काम किया जा रहा है. ट्रैक के दोनों ओर बाउंड्रीवाल किया जा रहा है. यह काम 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है. धनबाद से गया के बीच लेवल क्रसिंग को बंद करने का काम चल रहा है. इस वित्तीय वर्ष में 15 लेवल क्रॉसिंग को आरयूबी बनाया गया है.

210 एमटी लोडिंग करने की दिशा में धनबाद मंडल

धनबाद रेल मंडल 193.91 मिलियन टन लोडिंग कर भारतीय रेल में प्रथम स्थान पर रही है. 25410.60 करोड़ रुपये आय आयी है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में 210 मिलियन टन माल ढुलाई का लक्ष्य रखा गया है. 30 हजार करोड़ का आय हासिल करना है. गति शक्ति के तहत छह कार्गो टर्मिनल बनाया गया है. लोडिंग में तेजी आयेगी. पैसेंजर अर्निंग की बात करें तो वित्तीय वर्ष में 275.75 लाख यात्रियों ने सफर किया है इससे 490.87 करोड़ राजस्व हासिल हुआ है.

कोच की सफाई मशीनों से हो रही है

डीआरएम ने बताया कि कोच की सफाई में मशीनों का उपयोग किया जा रहा है. इससे काम बेहतर हो रहा है. समय की बचत हो रही है.

कतरासगढ़ स्टेशन का होगा कायाकल्प

अमृत भारत योजना के तहत कतरासगढ़ स्टेशन का काम होना है. जल्द ही एफओबी बनना है. गार्डर लगाया जायेगा. आने वाले दिनों में कतरासगढ़ स्टेशन में बेहतर सुविधाएं होंगी.

गोमो कोच में लगी आज की चल रही जांच

धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि गोमो यार्ड में कोच में लगी आग की जांच रही है. प्रारंभिक जांच में बात सामने आयी है कि बाहरी कुछ व्यक्ति कोच में आते थे. जलता हुआ पदार्थ छोड़ दिया गया था. इसके कारण आग लगी है. फिलहाल जांच चल रही है. तीन कोच को नुकसान हुआ है. एक कोच करीब 20 लाख का होता है. 60 लाख से अधिक का नुकसान रेलवे को हुआ है. उन बाहरी लोगों की पहचान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है