Dhanbad News: केंद्रीय पर्यटन विभाग की टीम ने किया भटिंडा फॉल का दौरा
Dhanbad News: फॉल का होगा सौंदर्यीकरण कार्य, गोताखोरों को रोजगार से जोड़ा जायेगा.
Dhanbad News: केंद्रीय पर्यटन विभाग की टीम कुमारी आकांक्षा के नेतृत्व में तीन सदस्य टीम ने शनिवार को मुनीडीह के भटिंडा फॉल टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दौरा किया. टीम के साथ डब्लूजे एरिया जीएम अरिंदम मुस्तफी मौजूद थे. दौरा के पश्चात टीम ने बताया कि फाॅल में रिजॉर्ट, रोपवे, फुटकर दुकानदारों के लिए दुकान, कॉफी हाउस, सनराइज एवं सनसेट व्यू पॉइंट आदि के विकास पर चर्चा की गयी. मौके पर पूर्व धनबाद प्रखंड उप प्रमुख रेणुका सिंह ने वहां रहने वाले स्थानीय गोताखोरों व सुरक्षा कर्मियों को एक निश्चित मानदेय के साथ रोजगार से जोड़ने की मांग की. इस अवसर पर ग्रामीणों में बासुदेव महतो, गंगाधर महतो ( टिंकू ), बामदेव सिंह, विष्णु सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
