Dhanbad News : अधीक्षण अभियंता ने महुदा जलापूर्ति योजना का किया निरीक्षण

Dhanbad News : अधीक्षण अभियंता ने महुदा जलापूर्ति योजना का किया निरीक्षण

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 10, 2025 6:35 PM

Dhanbad News : महुदा ग्रामीण जलापूर्ति योजना से क्षेत्र में जलापूर्ति की समस्या को लेकर बुधवार को पेयजल व स्वच्छता विभाग हजारीबाग प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक जांच टीम महुदा बस्ती पहुंची. टीम ने दामोदर नदी के किनारे स्थित इंटेकवेल एवं संप हाउस का निरीक्षण किया. महुदा बस्ती में ग्रामीणों से जलापूर्ति में आ रही समस्या की जानकारी ली. मुखिया बदरूद्दीन अंसारी ने टीम के समक्ष गांव की समस्या को रखते हुए बताया कि पाइप लाइन ठीक ढंग से नहीं बिछाने के कारण आधा गांव में पानी नहीं पहुंच रहा है. मजबूरन गांव वाले दूसरे स्थान से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं. संवेदक द्वारा गलत ढंग से कार्य किये जाने के कारण ही आज यह समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. टीम ने सिंगड़ा, पांडेयडीह में भी पेयजल समस्या की जानकारी ली. अधीक्षण अभियंता उपेंद्र कुमार ने कहा कि जलापूर्ति योजना में जो भी समस्याएं हैं, जल्द ही उसका निराकरण किया जायेगा. मौके पर कार्यपालक अभियंता मुकेश मंडल, कनीय अभियंता मोहन मंडल, विधायक प्रतिनिधि किशुन महतो, मुखिया बदरूद्दीन अंसारी, सूर्यकांत महतो, मुखिया प्रतिनिधि दिनेश प्रमाणिक, संजु दास, अमन अंसारी, रफीक अंसारी, अबुल अंसारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है