Dhanbad News : विक्ट्री में बंद पड़े मोबिल गोदाम में मिला युवक का सड़ा हुआ शव
Dhanbad News : विक्ट्री में बंद पड़े मोबिल गोदाम में मिला युवक का सड़ा हुआ शव
Dhanbad News : झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग विक्ट्री दुर्गा मंदिर के समीप बुधवार को बंद पड़े एक मोबिल गोदाम में एक युवक का सड़ा हुआ शव बरामद किया गया. शव कंकाल में बदल चुका था. सूचना पाकर झरिया पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. शव की पहचान नहीं हो पायी है. जिस भवन में कंकाल मिला है, उसमें मोबिल का डिस्ट्रीब्यूटर अंकित जैन थे. वह अक्सर कोलकाता में रहते थे. इस गोदाम की देखरेख क्षेत्र के पवन कुमार करते थे. यहीं से धनबाद सहित अन्य क्षेत्रों में मोबिल की सप्लाई होती थी. दो साल पूर्व इस मोबिल गोदाम को गिरिडीह में शिफ्ट कर दिया गया था.अंतिम बार इस वर्ष जनवरी में खोले थे. उन्होंने मंगलवार को अपने प्रबंधक पवन को लेकर गोदाम खाली कराने के उद्देश्य से यहां पहुंचे, तो गोदाम खोल कर देखा कि अंदर में एक कंकाल का रूप ले चुका एक शव पड़ा है. झरिया पुलिस का मानना है कि संभवत बंद गोदाम के ऊपर से यह युवक चोरी की नीयत से अंदर घुसा होगा, उसके बाद निकल नहीं पाया होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
