Dhanbad News : भेलाटांड़ पोस्ट ऑफिस में छत का प्लास्टर गिरा, बाल- बाल बचे उपभोक्ता

Dhanbad News : भेलाटांड़ पोस्ट ऑफिस में छत का प्लास्टर गिरा, बाल- बाल बचे उपभोक्ता

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 15, 2025 6:35 PM

Dhanbad News : सोमवार को टाटा भेलाटांड़ मोड़ स्थित पोस्ट ऑफिस के काउंटर के समीप छत का प्लास्टर टूट कर गिर गया. इससे मौके पर मौजूद कई उपभोक्ता बाल-बाल बच गये. मामले की जानकारी पोस्ट मास्टर द्वारा विभाग को दे दी है. काउंटर के समीप जहां लोग अपना काम करवाते हैं. उसके आसपास आये दिन प्लास्टर झड़कर गिर रहा है. इससे यहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है. इस पोस्टऑफिस में भेलाटांड़, कसियाटांड़, कपूरिया, रूदी, ओलीडीह, आदर्श नगरी, टाटा कॉलोनी, टाटा सिजुआ, नीमतल्ला आदि गांव के उपभोक्ता निर्भर हैं. यहां डाक, पार्सल लेनदेन सहित पोस्टल कार्य के अलावा काफी संख्या में उपभोक्ता पैसे की लेनदेन करते हैं. पोस्ट ऑफिस प्रबंधन ने टाटा स्टील को स्थिति से अवगत कराकर मरम्मत की मांग की है. इधर, पोस्टमास्टर विशाल शर्मा ने बताया कि छत मरम्मत को लेकर विभाग व टाटा स्टील से पत्राचार किया गया है. सबसे ज्यादा परेशानी पोस्ट ऑफिस के बगल की गंदगी से है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है