Dhanbad News : गति शक्ति योजना की रफ्तार तेज, यार्ड तक हुआ बैरिकेडिंग का काम
मल्टी ट्रैकिंग को ले विभागों का सामान शिफ्ट करने के लिए चल रहा आंकलन, आने वाले दिनों में बदलेगी धनबाद स्टेशन की सूरत
Ad
By NARENDRA KUMAR SINGH | June 11, 2025 1:26 AM
आने वाले दिनों में धनबाद स्टेशन की सूरत बदलेगी. इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. टेंडर प्रक्रिया के बाद अलग-अलग विभागों में रखे गये सामानों काे शिफ्ट करने के लिए आकलन चल रहा है. गया छोर से काम शुरू किया जा सकता है. आरक्षण कार्यालय के सामानों का आकलन कर लिया गया है. मुख्य भवन का आकलन चल रहा था. वहीं दूसरी ओर बैरिकेडिंग का काम तेजी से चल रहा है. यार्ड के समीप बरमसिया तक काम कर दिया गया है.
300 करोड़ से अधिक होने है खर्च :
बैरिकेडिंग का काम लगभग पूरा :
160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों के परिचालन के लिए धनबाद रेल मंडल में ट्रैक का काम चल रहा है. सिग्नलिंग का काम किया जा रहा है. ट्रैक के दोनों ओर चहारदीवारी की जा रही है. काम लगभग पूरा हो गया है. धनबाद से गया के बीच लेवल क्रॉसिंग को बंद करने का काम चल रहा है. वहीं दूसरी ओर मल्टी ट्रैकिंग का काम भी चल रहा है.
बढ़ेंगी सुविधाएं :
धनबाद स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं का विस्तार होगा. भवन को नया लुक देने के बाद यहां विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. स्टेशन का मुख्य भवन बहुमंजिला होगा. इसमें टिकट काउंटर, वेटिंग रूम, आरक्षण काउंटर, सहयाेग केंद्र आदि होंगे. नीचे मल्टी ट्रैकिंग का काम होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .