Dhanbad News: दो दिनों से लापता युवती ब्वॉय फ्रेंड के साथ पहुंची थाना

Dhanbad News: पुलिस को बताया - साथी के साथ घूमने चली गयी थी बाहर

By OM PRAKASH RAWANI | May 4, 2025 8:00 PM

Dhanbad News: पुलिस को बताया – साथी के साथ घूमने चली गयी थी बाहर Dhanbad News: बाघमारा थाना क्षेत्र के बसवरिया से दो मई से लापता एक 20 वर्षीया युवती रविवार को अपने ब्वॉय फ्रेंड बसवरिया निवासी राजू रजक के साथ बाघमारा थाना पहुंची. इस संबंध युवती के पिता ने अपनी बेटी की गुमशुदगी सनहा बाघमारा थाना में कराया था. खोजबीन के दौरान शनिवार को युवती पुलिस के संपर्क में आयी. पुलिसिया दबाव में आकर युवती अपने ब्वॉय फ्रेंड के साथ थाना पहुंची. युवती ने बाघमारा पुलिस को बताया कि वह अपने साथी के साथ अपने परिजनों को बिना बताये बाहर घूमने चली गयी थी. पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाना बुलाकर उन्हें सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है