Dhanbad News: प्रबंधन ने बांसजोड़ा में बने गोफ की करायी भरायी
Dhanbad News: प्रबंधन ने घटनास्थल लाल झंडा लगा कर डेंजर जोन घोषित किया
Dhanbad News: बांसजोडा कोलियरी प्रबंधन ने रविवार को धनबाद-कतरास मार्ग पर बांसजोड़ा कांटा घर के पास बने गोफ की भरायी करा दी. जीएम निर्झर चक्रवर्ती स्वयं पहुंचे और अपनी देख रेख में पेलोडर से गोफ की भरायी करायी. वहां पर लाल झंडा लगा कर डेंजर जोन घोषित कर दिया. पूर्वाह्न 11 बजे अधिकारी पेलोडर लेकर पहुंचे और गोफ की भराई शुरू करायी. जहां पर गोफ बना है, वह अग्नि प्रभावित क्षेत्र है. बारिश के बाद जमीन धंस गयी है. उससे गैस और आग की लपटें उठ रही थी. गोफ से करीब 50 मीटर की दूरी पर निचितपुर-बांसजोड़ा कांटा घर पीसीसी पथ है. वहां पर अगस्त 2024 में एक पोर्ट होल (छोटा गोफ) बन गया था. सड़क पर दरार पड़ गयी थी. प्रबंधन ने मिट्टी डाल कर उसकी भरायी करायी.
गोफ की करा दी गयी है भराई : जीएम
जीएम निर्झर चक्रवर्ती ने बताया कि फिलहाल गोफ की भरायी करा दी गयी है. इस बात का अध्ययन किया जा रहा है कि नीचे आग कहां तक फैली है. आग से धनबाद कतरास मार्ग को नुकसान पहुंचेगा या नहीं. इससे पहले डायवर्ट करने पर बात कही गयी थी. मौके पर प्रबंधक कमलेश कुमार सर्वेयर मो तारिक हुसैन आबिद सेफ्टी आफिसर सुजीत कुमार राम, राजभर, मनोज पांडे, अरुण दुबे आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
