Dhanbad News: सिंडीकेट की बैठक में उठा छात्र संघ चुनाव का मामला
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार को सिंडीकेट बैठक कुलपति प्रो. राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें तीन सदस्यीय डिसिप्लिन कमेटी के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी मिली.
धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार को सिंडीकेट बैठक कुलपति प्रो. राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें विवि में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग राज्यपाल द्वारा नामित प्रतिनिधि डॉ राजीव कुमार ने एक सुझाव के तौर पर की. उन्होंने कहा कि विवि को छात्र संघ चुनाव अब और नहीं टालना चाहिए. साथ ही उन्होंने विवि में लंबे समय से सीनेट की बैठक नहीं कराने पर भी चिंता जतायी. उन्होंने सीनेट की बैठक साल में दो बार कराने की मांग की.पीएचडी के नये रेगुलेशन को मिली मंजूरी
बैठक में सिंडीकेट ने पीएचडी रेगुलेशन 2022 को मंजूरी दी. नये रेगुलेशन के पास होने के बाद विवि में पीएचडी में रजिस्ट्रेशन इसी रेगुलेशन के आधार पर होंगे. शोधार्थियों को अब पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद वे कोर्स वर्क कर सकेंगे. उन्हें न्यूनतम तीन वर्ष और अधिकतम छह वर्ष में पीएचडी पूरी करने का अवसर मिलेगा. इस रेगुलेशन के पास होने से पीएचडी की 100 से अधिक सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू होने का रास्ता साफ हो गया.
स्पोर्ट्स कैलेंडर पर निर्णय नहीं
बैठक में स्पोर्ट्स कैलेंडर को मंजूरी नहीं मिल सकी. इसे फिर से सिंडीकेट के समक्ष लाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए जल्द ही सिंडीकेट की बैठक बुलायी जाएगी.तीन सदस्यीय अनुशासन समिति गठित
सिंडीकेट ने विवि में तीन सदस्यीय अनुशासन समिति के गठन को मंजूरी दी. कमेटी में सिंडीकेट में राज्यपाल द्वारा नामित प्रतिनिधि डॉ. राजीव कुमार, राजनीति शास्त्र विभाग के डॉ अमूल्य सुमन बेक और एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ. मुकुंद रविदास को शामिल किया गया है. बैठक में वरीय एवं वेतन निर्धारण समिति की पूर्व बैठक में लिये फैसलों को भी संपुष्ट किया. वहीं झारखंड लोक सेवा आयोग के पत्रांक पर डॉ प्रभास चंदे ठाकुर को वरीय व्याख्याता वेतनमान पद पर अनुशंसा को स्वीकृति दी गयी. एफिलिएशन और न्यू टीचिंग प्रोग्राम कमेटी बनाने का अधिकार भी कुलपति को दिया गया.बैठक में वित्त सलाहकार शशि भूषण सिन्हा, डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी, प्रॉक्टर डॉ कौशल कुमार, पीके रॉय कॉलेज की प्राचार्या डॉ कविता सिंह, बीएस सिटी कॉलेज की प्राचार्या डॉ उमा महेश्वरी, चास कॉलेज के प्राचार्य डॉ केएसएन सिंह, केबी कॉलेज बेरमो के प्राचार्य लक्ष्मीनारायण, वित्त अधिकारी डॉ शिव प्रसाद, रजिस्ट्रार प्रो राधानाथ त्रिपाठी और परीक्षा नियंत्रक डॉ. डीके सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
