Dhanbad News: ड्यूटी से लौट रहे कर्मी की बिगड़ी तबीयत, मौत
Dhanbad News: नियोजन के लिए परिजनों शव रख कोलियरी में किया प्रदर्शन
Dhanbad News: नियोजन के लिए परिजनों शव रख कोलियरी में किया प्रदर्शननियुक्ति पत्र देते बीसीसीएल अधिकारी.Dhanbad News:बीसीसीएल एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी में ड्रीलर यूजी पद पर कार्यरत बाउरी कर्मकार की मौत शनिवार को इलाज के दौरान हो गयी. वह दुगदा, सिजुआ बस्ती का रहने वाला था. शुक्रवार को सामान्य पाली में ड्यूटी कर घर लौटने के क्रम में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी. परिजनों ने तत्काल डुमरा रीजनल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गयी. सूचना पाकर बाघमारा पुलिस अस्पताल पहुंची. कागजी प्रक्रिया के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद रविवार को परिजन शव लेकर 14 नंबर हाजिरी पहुंचे और आश्रित पुत्र को नियोजन देने की मांग को लेकर शव के साथ प्रदर्शन किया.
तीन घंटे बाधित रहा काम
प्रबंधन द्वारा नियोजन में असमर्थता जताने पर यूनियन प्रतिनिधियों ने उत्पादन व डिस्पैच बाधित करा दिया. इससे तीन घंटे तक काम बाधित रहा. मुख्यालय प्रबंधन के हस्तक्षेप के बाद देर शाम पीओ के साथ यूनियन नेताओं की वार्ता हुई. मृतक की पत्नी शांति देवी के आग्रह पर उनके पुत्र रामू कर्मकार को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिया गया. कागजात जमा करने के बाद अन्य राशि का भुगतान किया जायेगा. इसके बाद परिजन शव को घर ले गये. मौके पर पीओ टीएस चौहान, एपीएम अनिल कुमार, सहायक प्रबंधक विकास कुमार, प्रशानिक पदाधिकारी पीके झा तथा यूनियन प्रतिनिधियों में संतोष गोराईं, गोपाल चंद्र गोप, विनोद रवानी, मुरारी पांडेय, अरशद हुसैन, मनोज सिंह, नर्मदेश्वर पांडेय, कृष्णा कांत पांडेय आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
