Dhanbad News : सेल को जमीन देने वाले रैयतों ने कंपनी से मांगा रोजगार
Dhanbad News : सेल को जमीन देने वाले रैयतों ने कंपनी से मांगा रोजगार
Dhanbad News : आसनबनी विस्थापित संघर्ष मोर्चा की बैठक कालीपुर में दिनेश सरखेल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सेल की टासरा परियोजना मे जमीन देने वाले रैयतों ने हिस्सा लिया. बैठक में उपस्थित रैयत रमनीकांत व पूर्व मुखिया हरे कृष्ण महतो ने कहा कि हम लोगों ने देश के विकास में हमेशा सरकार को मदद की है, जब भी आवश्यकता हुई, अपनी भूमि सरकार को दी है. कहा कि हमें जनसुनवाई के दौरान कहा गया था कि जमीन अधिग्रहण के बाद यहां स्कूल, अस्पताल, मार्केट कॉम्प्लेक्स बनेगा, जिससे रोजगार भी उत्पन्न होगा, जिसे प्रभावित रैयतों को दिया जायेगा. लेकिन जमीन अधिग्रहण के 4-5 माह होने के बाद भी किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं शुरू हुआ और न ही रोजगार मिला. मुखिया प्रतिनिधि सुबोध किस्कू ने कहा कि शेष रैयतों को बाकी मुआवजा का भुगतान किया जाये. सभी प्रभावित रैयतों ने निर्णय लिया कि इस मुद्दे पर तीव्र आंदोलन किया जायेगा, एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आंदोलन में भाग लेने के लिए मांग-पत्र दिया जायेगा. बैठक में राजेन्द्र महतो, संजय मल्लिक, कमल किशोर महतो, राजेंद्र महली, सुरेंद्र मुर्मू, गौतम महतो, सतीश महतो, बाबूलाल महतो, संतोष महतो, उमेश महतो, आदेश मल्लिक, माधव मल्लिक, सरुबाला देवी, भानु देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
