Dhanbad News :विधानसभा की पर्यावरण समिति ने किया हर्ल प्रोजेक्ट का निरीक्षण

Dhanbad News :विधानसभा की पर्यावरण समिति ने किया हर्ल प्रोजेक्ट का निरीक्षण

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 23, 2025 7:57 PM

Dhanbad News : झारखंड विधान सभा की पर्यावरण समिति ने बुधवार को हर्ल प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. नेतृत्व विधायक श्वेता सिंह कर रही थीं. टीम में विधायक जीगा मुंडा, रोशन लाल चौधरी व संजीव सरदार शामिल थे. श्वेता सिंह ने हर्ल के प्रशासनिक अधिकारियों से पर्यावरण संबंधी आवश्यक जानकारी लेने के बाद अपने टीम के साथ हर्ल के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम को बताया गया कि हर्ल का सिंदरी उर्वरक संयंत्र विश्व के आधुनिक तकनीक और पर्यावरण संरक्षण के मानक पर एक सर्वाधिक सफल उर्वरक संयंत्र है.

अमोनिया गैस रैसाव की भी ली जानकारी

16 अप्रैल को सिंदरी शहर में शटडाउन के दौरान अमोनिया गैस के रिसाव पर श्वेता सिंह ने बताया कि समिति ने इस संबंध में हर्ल प्रबंधन से जानकारी ली है. झारखंड के चार जिलों में पर्यावरण संबंधी जांच की जिम्मेवारी समिति को मिली है. सभी जिलों में पर्यावरण की स्थिति की जांच के बाद समिति अपनी रिपोर्ट विधान समा अध्यक्ष को सौंपेगी. निरीक्षण के दौरान प्लांट हेड गौतम माजी, एचआर हेड विक्रांत कुमार व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है