Dhanbad News: केबल लूटने आये अपराधियों ने गार्ड को मारी गोली, हालत गंभीर

Dhanbad News: टाटा स्टील झरिया डिवीजन के जामाडोबा जेसीपीपी साइडिंग में हुई घटना

By OM PRAKASH RAWANI | April 28, 2025 1:35 AM

Dhanbad News: टाटा स्टील झरिया डिवीजन के जामाडोबा वाशरी जेसीपीपी रेलवे साइडिंग में शनिवार की रात हथियारों से लैस अपराधियों ने धावा बोलकर केबल लूटने का प्रयास किया. वहां सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षा गार्ड प्रेमचंद महतो ने अपराधियों का विरोध किया, तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर दूसरा गार्ड दुर्गा महतो वहां पहुंचा. अपराधियों ने उसकी पिटाई कर दी. इसी बीच आवाज सुन कर टाटा स्टील का गश्ती दल मौके पहुंचा. तब तक अपराधी वहां से फरार हो गये.

बांये पैर की हड्डी में फंसी है गोली, जमशेदपुर रेफर

गश्ती दल ने घायल गार्ड प्रेमचंद महतो को जामाडोबा टाटा अस्पताल पहुंचाया गया. प्रेमचंद के बांये पैर की हड्डी में गोली फंस गयी है. टाटा अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल गार्ड को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर टाटा मेन अस्पताल रेफर कर दिया. घायल के साथ उसके भाई उमेश महतो जमशेदपुर गये हैं. उमेश ने बताया कि प्रेम के पैर से गोली नहीं निकाली जा सकी है. इधर, प्रेम के पिता दुखा महतो ने बताया है कि 2004 से उनके दोनों पुत्रों ने एसआइएस सिक्यूरिटी गार्ड का काम कर रहे हैं. घटना के बाद प्रेम की पत्नी मंजू देवी सहित परिवार के लोगों में मायूसी है.

लोहा व कोयला चोरों का सेफ जोन है इलाका

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र लोहा, कोयला चोरों के लिए सेफ जोन बना हुआ है. अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है. लोदना क्षेत्र के भूलन बरारी बंद रोपवे गोदाम से करोड़ों का लोहा अपराधी काट चुके हैं. बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा कई बार लिखित शिकायत की गयी. लेकिन अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इससे पहले ही लोहा चोरी रोकने के प्रयास में एक महिला गोली से घायल हो गयी थी.

अपराधियों को जल्द पकड़ा जायेगा : थानेदार

इस संबंध में जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने बताया कि केबल लूटने का विरोध करने पर अपराधियों ने गार्ड को गोली मारी है. घायल गार्ड की स्थिति ठीक है. अपराधियों को जल्द पकड़ा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है